13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयाग ग्रुप का कार्यालय सील, जांच शुरू

किशनगंज : चिट फंड कंपनियों के द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की खबरों के बीच शनिवार देर शाम जिले में कार्यरत प्रयाग ग्रुप के भागने की तैयारी सुन कर दर्जनों ग्राहक स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित प्रयाग ग्रुप के कार्यालय में आ धमके. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी कंवल तनुज […]

किशनगंज : चिट फंड कंपनियों के द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की खबरों के बीच शनिवार देर शाम जिले में कार्यरत प्रयाग ग्रुप के भागने की तैयारी सुन कर दर्जनों ग्राहक स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित प्रयाग ग्रुप के कार्यालय में आ धमके.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी कंवल तनुज प्रयाग ग्रुप के कार्यालय पहुंच कर देर रात तक जांच पड़ताल की. जांच में ऐसे कई बातों का खुलासा हुआ, जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रयाग ग्रुप ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है.

होटल बुंकिंग के नाम पर नन बैंकिंग कंपनी के कार्य किये जा रहे हैं. प्रयाग ग्रुप में रुपया निवेश किये पिछला पंचायत के सैयदुर्रहमान, अबु जफीर व मो शमशुल ने बताया कि वे लोग जब कार्यालय पहुंचे तो कंपनी के कर्मचारी भागने की तैयारी कर रहे थे. इन लोगों ने जब अपना रुपया मांगा तो डायरेक्टर लक्ष्मीकांत ने फोन पर इन लोगों को धमकी दी.

* बोले एसडीओ
मामले की जांच करने पहुंचे एसडीओ श्री तनुज ने बताया कि होटल बुंकिंग के नाम पर प्रयाग ग्रुप अवैध रूप से नन बैंकिंग का कार्य कर रहे है. उन्होंने बताया कि कार्यालय से प्राप्त हुए दस्तावेजों से ज्ञात होता है कि अपने ग्राहकों को होटल बुंकिंग करने के लिए रुपये जमा लिया जाता है और 10 प्रतिशत ब्याज के दर से रुपये र्टिन करने का वादा किया जाता है.

जबकि आरबीआइ के अनुसार रुपया के लेन देन का इनके पास कोई अधिकार नहीं है. वहीं ग्राहकों को भी पता नहीं है कि वे लोग जो रुपया जमा कर रहे है वह रुपया होटल बुकिंग के नाम पर लिये जा रहे है.

* दो लाख 92 हजार रुपये जब्त
कंपनी को सील करने का निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कंपनी के स्थानीय कार्यालय से बारामद लगभग दो लाख 92 हजार रुपये व अन्य कागजात जब्त किये गये हैं. वहीं कंपनी के ब्रांच मैनेजर शोहेल अहमद से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में चल रही अन्य सभी फर्जी नन बैंकिंग कंपनियों की चिह्न्ति किया जायेगा और दोषी पाये जाने पर संबंधित बैंक के पदाधिकारी व कर्मी के अलावा मकान मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें