13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चुनाव में 50 प्रतिशत गरीबों को टिकट’

बक्सर/ राजपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद 50 प्रतिशत गरीबों को टिकट देगी. उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में राजद का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया. रविवार को राजपुर प्रखंड के हरपुर गांव में आयोजित जनसभा में वह बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में […]

बक्सर/ राजपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद 50 प्रतिशत गरीबों को टिकट देगी. उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में राजद का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया.

रविवार को राजपुर प्रखंड के हरपुर गांव में आयोजित जनसभा में वह बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में जिसे पनाह दिया, उसी ने उनके साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को धोखा देने वाले कभी भी गरीबों, दलितों व अल्पसंख्यकों के हितैषी नहीं हो सकते हैं.

हरपुर में लालू प्रसाद की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में चलने के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया. राजपुर पहुंचने के क्रम में लालू प्रसाद का जगह-जगह स्वागत किया गया. सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश के शासन में शिक्षा पूरी तरह चौपट हो गयी है.

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी बहालियों को ऑन लाइन कर नीतीश सरकार ने गरीब दबे कुचले को पिछले कतार में खड़ा कर दिया है. सभा में उपस्थित लोगों से लालू प्रसाद ने 15 मई को पटना में आयोजित परिवर्तन रैली में भाग लेने की अपील की.

* दंगल का आयोजन
पूर्व मुखिया व पूर्व सैनिक स्व. शिवकुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण लालू प्रसाद ने किया. इस अवसर पर दंगल का उद्घाटन स्थानीय सांसद जगदानंद सिंह ने किया. दंगल प्रतियोगिता का गाजियाबाद के शाहनवाज आलम, पहलवान उलटा बाबा, बनारस के लाल जी पहलवान, मनोज पहलवान, सतीश पहलवान और पंजाब के सुनील पहलवान सहित कई पहलवानों ने दंगल में हिस्सा लिया. दंगल में शामिल पहलवानों को लालू प्रसाद ने सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें