हाजीपुर : भगवानपुर थाने के बांथु गांव की एक विवाहिता ने अपने पति समेत 10 लोगों पर काली होने के कारण घर से निकाल देने तथा पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में बांथु गांव निवासी राम एकबाल सहनी की पुत्री ममता देवी ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने के बिजछपरा गांव निवासी सिया राम सहनी के साथ 19 जून, 2011 को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले मुझे काली कहने लगे और नहीं रखने की धमकी देने लगे. इस बीच पति का एक अन्य महिला ललिता देवी से अवैध संबंध स्थापित हो गया.
इसका विरोध किया तो पति सिया राम सहनी, सास कुंती देवी, ससुर राजा राम सहनी समेत अन्य लोग एकमत होकर दहेज में नैहर से बाइक एवं टीवी मांग कर लाने का दबाव देने लगे. इस बीच उसे एक पुत्र भी हुआ, लेकिन देख-रेख के अभाव में उसकी मौत हो गयी. कुछ दिन बाद एक पुत्री का जन्म हुआ. जिसे पति ने मार डाला. इसके बाद जब उसने इन सब बातों का विरोध किया तो उसे घर से भगा दिया गया.