14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को मिलेगा 50 फीसदी टिकट : तेजस्वी

* गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करेंहाजीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्य मंत्री राबडी देवी के पुत्र तेजस्वी यादव ने शविवार को कहा कि आनेवाले चुनाव में राजद 50 प्रतिशत सीटों पर युवाओं को टिकट देगा. उन्होंने राज्य को बचाने के लिए युवा वर्ग को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते […]

* गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करें
हाजीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्य मंत्री राबडी देवी के पुत्र तेजस्वी यादव ने शविवार को कहा कि आनेवाले चुनाव में राजद 50 प्रतिशत सीटों पर युवाओं को टिकट देगा. उन्होंने राज्य को बचाने के लिए युवा वर्ग को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते हुए 15 मई को पटना में आयोजित परिवर्तन रैली में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की.

हाजीपुर के आम्रपाली नगर भवन में युवा राजद द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में बेरोजगार की फौज खड़ी है. मजदूरों का पलायन हो रहा है. विकास के नाम पर सिर्फ शिलान्यास किया जा रहा है.

राज्य में सूई का भी कारखाना नहीं लगा, जो कुछ विकास का काम हुआ, वह सब केंद्र सरकार के पैसों से हुआ है. भ्रष्टाचार और अफसरशाही के चलते राज्य की जनता कराह रही है. जाति और आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी पैसे देने पड़ रहे हैं. युवा वर्ग काफी दुखी है. वह परिवर्तन की राह देख रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि वह युवाओं को संगठित करने और जुझारू संघर्ष में उनका साथ देने के लिए निकल पड़े हैं. इसलिए युवा समाज एकजुट होकर उनका साथ दें. युवा राजद के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह पहले अपने छवि में सुधार लायें और गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करें.

जिला युवा सम्मेलन की अध्यक्षता युवा राजद जिला अध्यक्ष संजय पटेल कर रहे थे, जबकि स्वागत भाषण प्रदेश महासचिव संतोष कानन ने दिया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आलोक मेहता तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिव चंद राम ने राज्य में प्रत्येक जिलों में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलनों के उद्देश्यों की जानकारी दी.

इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय, महुआ के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, रणधीर यादव, अशोक क्रांति, चंदन यादव, युवा नेता अशोक राय, विद्या कुमारी राय, प्रधान महासचिव रंजीत यादव, अधिवक्ता विजय यादव,छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, इ रवींद्र कुमार सिंह, संतोष चौधरी , डॉ. मुकेश रंजन, सुभाष कुमार निराला आदि उपस्थित थे. अंत में प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

* राजद का जिला युवा सम्मेलन
* 15 मई को पटना की परिवर्तन रैली में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें