हाजीपुर : लालगंज थाने के पोझियां गांव की एक महिला ने लालगंज थानाप्रभारी पर घर का दरवाजा तोड़ कर सामान तितर-बितर कर हजारों रुपये मूल्य का सामान व आभूषण गायब करने तथा पति को ले जाकर हाजत में बंद कर मारपीट क र जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप लगाया है.
दर्ज मामले में पोझियां गांव निवासी राकेश ठाकुर की पत्नी ने संगीता देवी ने बताया कि 19 अप्रैल की मध्य रात्रि में थानाप्रभारी रंधीर कुमार भट्ट घर पर आये और पति को खोजने लगे. जब वह बोली कि पति लड़के से मिलने मुजफ्फरपुर गये हैं, तो वे गालीगलौज करने लगे तथा पति का मोबाइल नंबर मांगा.
जब देने से इनकार किया तो पति को छुपा कर रखने का आरोप लगाते हुए घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये तथा सामान को तितर-बितर कर दिया. पति के वापस आने पर जब उसने सारी बात कही तो वे थानाप्रभारी से मिलने गये. जहां पर थाना प्रभारी ने उन्हें हाजत में बंद कर दिया और मारपीट की. इसके बाद पति से गलत बोलवा कर वीडियोग्राफी करा कर सादा कागज पर हस्ताक्षर करा कर थाना से छोड़ दिया.