* ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार
* एक अन्य बच्च घायल अस्पताल में भरती
* आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क को किया जाम
* ब्रेकर लगाने की मांग
कोईलवर : चांदी-सकड्डी मुख्य मार्ग पर चांदी थाने के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. चांदी के थानाध्यक्ष संजय शंकर के आश्वासन के बाद जाम हटा.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नरही चांदी निवासी रमेश सिंह का आठ वर्षीय पुत्र भोलू कुमार अपने दोस्त मंगरू (12) के साथ चांदी बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था कि इसी दौरान चांदी-सकड्डी मुख्य मार्ग पर चांदी थाने के समीप ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ थाने के समीप सड़क जाम कर मुआवजा तथा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.