मालदा : मालदा के गौड़-आदिना के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए पर्यटन दफ्तर ने यहां लाईट व म्यूजिक सिस्टम चालू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत आगामी तीन मई को केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी मालदा आ रहे हैं. यह जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने दी.
उन्होंने कहा कि मालदा के गौड़, आदिना, पांडुआ आदि इलाके को खूबसूरत बनाने के लिए राज्य के पर्यटन दफ्तर हरंसभव मदद करेगा. केंद्र सरकार भी इस दिशा में मदद करेगी. राज्य सरकार की प्रस्ताव से केंद्रीय पुरातत्व विभाग राजी हो गया है.
हाल ही में केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से राज्य सरकार की कोलकाता में बैठक हुई है. गौड़, आदिना व पांडुआ में रौशनी व म्यूजिक सिस्टम चालू करने के लिए राज्य पर्यटन दफ्तर ने केंद्रीय पुरातत्व विभाग को सात करोड़ रुपये आवंटित किया है.
हर साल पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए राज्य पर्यटन विभाग की ओर से यहां वातानुकूल बस सेवा चालू की गयी है. मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि मालदा के गौड़, आदिना, पांडुआ को अच्छे से सजाने पर जिले के पर्यटन उद्योग का विस्तार होगा.