14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बढ़ायेंगे बिहार में कांग्रेस की शक्ति

पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी के तहत प्रदेश कांग्रेस ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरु कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया, ‘‘ समर्पित कार्यकर्ताओं को लेकर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बूथ […]

पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी के तहत प्रदेश कांग्रेस ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरु कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया, ‘‘ समर्पित कार्यकर्ताओं को लेकर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर दस सदस्यीय एक समिति का गठन किया जाएगा. इससे कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्पित और जुझारु कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त होगा.’’

नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की पसंद हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए चौधरी ने जिलाध्यक्षों और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों के साथ विचार मंथन का दौर शुरु किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पूरी प्रक्रिया राहुल जी की कड़ी देखरेख में चल रही है. पार्टी नेतृत्व ने दिखावे के सहारे चलने वाले नेताओं को दरकिनार करते हुए समर्पित कार्यकर्ताओं बढ़ावा देने का निर्णय किया है.’’

बिहार में दो लोकसभा सीटों और चार विधानसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस पर संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है. नये प्रदेश अध्यक्ष को संगठन में नये सिरे से जान फूंकना है. 2010 में राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने बिहार में लालू प्रसाद की राजद से दामन छुड़ाते हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें