जमशेदपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश द्वारा झारखंड की पूर्व अर्जुन मुंडा सरकार पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज यहां रमेश का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका.
शहर के खरंगझा इलाके में झारखंड भाजपा के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजरुन मुंडा के खिलाफ रमेश के बयान का विरोध करते हुए एक रैली निकाली और उनका पुतला फूंका.
काले ने कहा कि यह हास्पास्पद है कि अब तक मुंडा सरकार की प्रशंसा करते आए रमेश ने राज्य में लागू राष्ट्रपति शासन के तहत अपने स्वर बदल लिए. काले ने पिछले छह महीनों में रमेश द्वारा छह बार किए गए सारंदा के दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. सारंदा को माओवादियों का गढ़ समझा जाता है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर रमेश सच में झारखंड के भले को लेकर चिंतित हैं तो उन्हें दिल्ली की बजाए झारखंड में सक्रिय राजनीति में शामिल होना चाहिए.’’ उन्होंने साथ ही कहा कि रमेश झारखंड में राष्ट्रपति शासन के तहत बड़े पैमाने पर हो रही स्थानातंरण-नियुक्ति और दूसरे ‘‘अनुचित फैसलों’’ पर चुप हैं.