मधेपुरा, बिहार: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में विरोध केवल नीतीश कुमार का ‘छलावा’ है.
राजद सुप्रीमो ने मधेपुरा के चौसा प्रखंड में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी सब मिले हुए हैं. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में नरेंद्र मोदी का विरोध करना नीतीश कुमार का छलावा है. नीतीश अपने भाषण से जनता को भ्रमित कर रहे. नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गयी है. ’’ लालू ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्टी कोई धर्म नहीं है. वह देश के लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है.
लालू अपने पार्टी के नेता कैलाश गुप्ता की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. गुप्ता की 1999 में लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी गयी थी.