आरा : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा देश, राज्य और जिला स्तर पर महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म, उत्पीड़न तथा अत्याचार की घटनाओं लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
जुलूस की शक्ल में ऐपवा के बैनर तले महिलाएं बलात्कारियों को फांसी की सजा दो, महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करो जैसे नारे के साथ नगर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान महिलाओं ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया.
सड़क जाम में स्थानीय नागरिक सहित छात्र-नौजवानों ने भी इनका समर्थन किया. बाद में जिला प्रशासन के अधिकारी ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से उनका स्मार पत्र लिया. ऐपवा की जिला सचिव इंदू ने कहा कि अधिकारी तानाशाह हो गये हैं.
नौकरशाहों को जनता के प्रति तानाशाह बनाने में नीतीश सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या की कई घटनाएं घटित हुई हैं. गत 10 अप्रैल को गजराजगंज में छह माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना हुई.
इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई, लेकिन मुख्य आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका. सभा की अध्यक्षता बिंदु सिन्हा ने की. इस अवसर पर शोभा मंडल, मीना जी, धनवंती, सुगापति सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे.