रघुनाथपुर : प्रदेश में बिहार सरकार फर्जीवाड़ा पर शिकंजा कसने की बात करती है. वहीं सरकार के वरीय पदाधिकारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है.
रघुनाथपुर प्रखंड की नरहन पंचायत के मिर्जापुर कला गांव के रियाजुद्दीन अंसारी, बाबुद्दीन अहमद , हदीश मियां तथा कृष्णा कुर्मी ने इंदिरा आवास की राशि का उठाव किया, जो जांच में पूर्णत: फर्जी निकला था. इसकी जांच वरीय पदाधिकारी ने 27 दिसंबर, 2011 को निरीक्षण प्रतिवेदन में अवैध घोषित कर प्रखंड कार्यालय को सौंप दिया था, जिसके एवज मे बीडीओ मो असगर अली ने ज्ञापांक 4091/13 को पत्र जारी कर उक्त लाभुकों को राशि वापस करने को कहा था.
मगर अभी तक राशि वापस नहीं की गयी है. इस मामले पर पूर्व सदर एसडीओ सोमेश बहादुर माथुर ने भी कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया था. इस संबंध में बीडीओ से पूछताछ करने पर नकारात्मक जाब मिलता है और वे एक- दो दिन रुकने की बात करते हैं.