21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यस्थता से मिटेंगी दूरियां : न्यायमूर्ति

* न्यायमूर्ति ने किया मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटनगोपालगंज : आज मध्यस्थता से समाज की दूरियों को मिटाया जा सकता है. सहज और सुलभ न्याय भी प्राप्त होगा. न्यायालयों पर बढ़ते बोझ को समाप्त करने के लिए आप सभी की जागरूकता जरूरी है. खास कर मध्यस्थता के लिए हमारे बीच के वकील महत्वपूर्ण कड़ी है. […]

* न्यायमूर्ति ने किया मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन
गोपालगंज : आज मध्यस्थता से समाज की दूरियों को मिटाया जा सकता है. सहज और सुलभ न्याय भी प्राप्त होगा. न्यायालयों पर बढ़ते बोझ को समाप्त करने के लिए आप सभी की जागरूकता जरूरी है. खास कर मध्यस्थता के लिए हमारे बीच के वकील महत्वपूर्ण कड़ी है.

उक्त बातें पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार मिश्र ने सिविल कोर्ट के सभागार में आयोजित मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मध्यस्थता के जरिये मुकदमों का निबटारा हो. मध्यस्थता के जरिये निबटनेवाले मामलों में न तो किसी की हार होती है और न ही किसी की जीत होती है.

गांव में छोटी छोटी बातों को लेकर गुटबाजी होती है. एक गुट के लोग समझा कर मुकदमा करा देते हैं. तब दोनों पक्ष के लोग न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए दौड़ते रहते हैं. ऐसे मामलों को मध्यस्थता के जरिये समाप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक वाद की संख्या बढ़ी है.

पति- पत्नी के बीच के मुकदमों को आसानी से निबटाने की कोशिश हो सकती है. गांवों में होनेवाले छोटे-छोटे झगड़े भी कचहरी तक आते हैं, जो पहले गांव में ही निबटा दिये जाते हैं. इसलिए कोशिश हो कि अधिक- से- अधिक मुकदमों को आपसी सहमति से निबटा दिया जाय.

उन्होंने अधिवक्ताओं को समाज का व्यापक प्रबुद्ध एवं जानकार बताते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने तथा भाईचारा कायम करने न्याय ससमय होने में अधिवक्ताओं को पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना आपके आगे आये मुकदमे की बोझ को नहीं मिलाया जा सकता.

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोदानंद झा विनीत , विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज आनंद बिहारी श्रीवास्तव , फास्ट ट्रैक कोर्ट चार के बीबी मिश्र , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एक दिनेश प्रसाद सिंह , विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी , महासचिव प्रेमनाथ मिश्र , अधिवक्ता राम बाबू सिंह , अबू खैर ,देवेंद्र पांडेय , युधिष्ठिर मिश्र , केशव प्रसाद समेत सैकड़ों अधिवक्ता एवं न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मनीष मिश्र ने किया.

* मुकदमे के त्वरित निष्पादन में सहयोग करें वकील
गोपालगंज : मुकदमों के त्वरित निष्पादन में अधिवक्ताओं का सहयोग आवश्यक है. जब तक अधिवक्ता रुचि लेकर मुकदमों के निबटारे के लिए काम नहीं करेंगे तब तक त्वरित निष्पादन संभव नहीं है.

उक्त बातें उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तथा गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी जज राजेंद्र कुमार मिश्र ने वकालतखाना परिसर में आयोजित अधिवक्ताओं के समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि न्यायिक सक्रियता की निर्भरता अधिवक्ताओं पर है.

अधिवक्ता ही मूल कड़ी है, जिनके बल पर व्यवहार न्यायालय काम करते हैं. मुकदमे के प्रकार तथा प्रकृति भी बढ़े है. अनेक प्रकार की मुकदमे कचहरी आ रहे है. न्यायिक पदाधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ा है, जबकि न्यायिक पदाधिकारी प्रत्येक तारीख पर सुनवाई करके मुकदमों के निबटारे का प्रयास करते हैं तथा सफलता भी मिल रही है.

त्वरित निष्पादन की संख्या बढ़े इसके लिए अधिवक्ताओं को अपने स्वयं की जागरूकता से पहल करनी होगी. वकालत परिसर में जिला विधिज्ञ संघ के द्वारा निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत किया गया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी तथा संचालन महासचिव प्रेमनाथ मिश्र ने किया.

समारोह को रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ,देवेंद्र मणि त्रिपाठी ,शैलेंद्र तिवारी, रामावतार सिंह, राम बाबू सिंह ,भानु प्रताप शाही , राजेश पाठक ,राजेश राय ,विमलेंद्र दुबे, महानंद मिश्र, विक्रमा सिंह , निखिल कुमार सिंह रवींद्र सिंह ,दारोगा राय , ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें