हाजीपुर : पुलिस ने कई स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपये के नकली पान मसाला जब्त किया है. नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित श्याम मार्केट में पुलिस ने छापेमारी की, जहां पर विभिन्न कंपनियों के पान मसाले जब्त किये गये.
वहीं पर स्थित राम नरेश चौरसिया, शंभु चौधरी, जगत नारायण चौधरी, राम प्रसाद चौरसिया की दुकानों से पुलिस को भारी मात्र में पान मसाला मिला. पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने कहा कि सभी अवैध रूप से रखे गये थे, जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस दल ने जब्त माल को उसके कारोबारियों के ही जिम्मे करते हुए सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक अशोक सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे.