16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के संवाददाता जितेंद्र सिंह की हत्या

।। पीएलएफआई ने ली है हत्या की जिम्मेवारी।। खूंटी : प्रभात खबर के मुरहू प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह की आज मुरहू थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी.मृतक की जेब में हत्यारों ने एक परचा छोड़ी है.जिसके मुताबिक उसकी हत्या पीएलएफआई ने की है.हलाकि पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही हत्यारों का […]

।। पीएलएफआई ने ली है हत्या की जिम्मेवारी।।
खूंटी : प्रभात खबर के मुरहू प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह की आज मुरहू थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी.मृतक की जेब में हत्यारों ने एक परचा छोड़ी है.जिसके मुताबिक उसकी हत्या पीएलएफआई ने की है.हलाकि पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही हत्यारों का खुलासा हो सकता है.

क्या है घटना : सूत्रों के मुताबिक मुरहू एवं अड़की थाना क्षेत्र के सीमान स्थित पसराबेड़ा-खटंगा पथ का निर्माण हो रहा है.निर्माण कार्य जितेंद्र सिंह के अलावा , हीरा महतो, नरेश महतो एवं जगदीश महतो(तीनों गनालोया निवासी) मिलकर करा रहे है.प्रत्येक दिन की भांति आज भी चारों युवक साईट पर कार्य करा रहे थे.अपराहन चार बजे के करीब दस की संख्या में हथियाबंद लोग वहां पहुंचे.फिर वे लोग जितेंद्र सिंह को कुछ दूर ले जाकर लाठी से पिटाई की, फिर सीने व सिर में सटाकर गोलियां दाग दी.मौके पर जितेंद्र की मृत्यू हो गयी.

इसी बीच उसके तीन साथी हीरा महतो, नरेश महतो एवं जगदीश महतो वहां से भाग निकले.समाचार लिखे जाने तक हीरा महतो का पता नही चला है.नरेश महतो भागकर समीप एक गांव जिवरी में जा छुपा जिसे देर रात पुलिस सुरक्षित ले लायी.इससे पूर्व जगदीश महतो घटनास्थल से पैदल भागकर मुरहू पहुंचा फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी.सूचना पाते ही एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिंहा, मुरहू ओसी प्रवीण झा सदलबल घटनास्थल पर गये और जितेंद्र के शव को अपने कब्जें मे कर देर रात थाना लाये.मुरहू थाना में मामला दर्ज है.शव का पोस्टमार्टम 28 अप्रेल को सदर अस्पताल खूंटी में होगा.

घटना की जिम्मेवारी : जितेंद्र की शर्ट की जेब से पीएलएफआई के जोनल कमांडर इकबाल पूर्ति के नाम से जारी एक परचा मिला है.जिसमें जिक्र है कि संगठन की अनुमति के बगैर निर्माण कार्य करने की सजा मौत दी जा रही है.

भरा पूरा परिवार : जितेंद्र सिंह अपने पीछे माता पिता सहित पत्नी व दो मासूम बच्चों को छोड़ गये है.पूरा मुरहू घटना के बाद शोक में डूबी है.देर रात एसपी डॉ वानन भी मुरहू थाना पहुचे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें