17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब ट्रैक्टरों की होगी नीलामी

* बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक* खरीदे जायेंगे ट्रैक्टर व पानी टैंकर,बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. महापौर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम निगम में पड़े विकास की राशि को खर्च करने पर विचार-विमर्श किया गया, जिसके वित्तीय वर्ष 2007-07 […]

* बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक
* खरीदे जायेंगे ट्रैक्टर व पानी टैंकर,
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. महापौर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम निगम में पड़े विकास की राशि को खर्च करने पर विचार-विमर्श किया गया, जिसके वित्तीय वर्ष 2007-07 में नाला मद और स्ट्रोम ड्रेनेज मद में शेष बची राशि को यथाशीघ्र खर्च करने का निर्णय लिया गया.

शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रैक्टर और पेयजलापूर्ति के लिए नया पानी टैंकर की खरीदारी पर भी सहमति बनी. ट्रैक्टर चालक की बहाली भी यथाशीघ्र करने का निर्णय लिया गया. निगम परिसर में खराब पड़े ट्रैक्टर, ट्रैक्टर का डाला, कूड़ादान, पानी की टंकी की नीलामी करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अलावे सोहसराय 17 नंबर के समीप नगर निगम द्वारा निर्मित मुक्ति धाम की चहारदीवारी कराने पर सहमति बनी.

शहर के व्यस्ततम चौराहा भराव पर सटे मच्छली मार्केट के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए मछली मंडी के दक्षिण जाने वाली सड़क आनंद मार्ग के किनारे नाला और गैर मजरूआ जमीन पर मछली मार्केट बनाने का लिया गया. बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त कुमार व्यास सिंह कश्यप, उप महापौर शंकर कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के अलावे लगभग 36 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें