-आये दिन बीमार हो रहे हैं बंदी
गिरिडीहः गिरिडीह मंडल कारा में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. यहां पर आये दिन बंदी मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को गिरिडीह मंडल कारा से इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे महेश महतो नामक बंदी ने किया है.
महेश ने बताया कि उसके अलावा अमजद खान नामक एक और बंदी को मलेरिया हुआ है. अमजद का इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा है. महेश ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से बीमार है. जब उसकी तबीयत खराब हुई, तो दवा दी गई लेकिन इससे उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. बाद में जब उसके ब्लड की जांच की गई, तो पता चला कि वह मलेरिया और टायफाइड से पीड़ित है.
इसके बाद भी जेल के अस्पताल में इलाज चलता रहा. लेकिन सुधार नहीं हुआ. तब जाकर उसे सदर अस्पताल लाया गया. महेश हत्या के मामले में जेल में बंद है. महेश ने बताया कि जेल में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लेकिन मच्छरदानी नहीं दी जा रही है. इस संबंध में गिरिडीह प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आरपी दास ने बताया कि जेल में बंदियों का चेकअप समय-समय पर किया जाता है. फिर से मलेरिया के मरीज मिलने के बाद अन्य बंदियों की रक्त जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जेल के अस्पताल में जो भी बंदी इलाज के लिए आते हैं, उन्हें मच्छरदानी दी जाती है.