12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वरीय अधिकारियों के सामने रिटायर्ड कैप्टन को पीटा

मोतीपुर : बरूराज के ताजपुर गांव में कारगिल की लड़ाई में शामिल रिटायर्ड कैप्टन साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटनाक्रम जिले के दो वरीय पदाधिकारियों व बीडीओ के समक्ष हुआ, लेकिन उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने से परहेज किया. इस संबंध में रिटायर्ड कैप्टन ने गांव के मुखिया […]

मोतीपुर : बरूराज के ताजपुर गांव में कारगिल की लड़ाई में शामिल रिटायर्ड कैप्टन साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटनाक्रम जिले के दो वरीय पदाधिकारियों व बीडीओ के समक्ष हुआ, लेकिन उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने से परहेज किया. इस संबंध में रिटायर्ड कैप्टन ने गांव के मुखिया समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार, ताजपुर में शुक्रवार की शाम वरीय उपसमाहर्ता कमरूज्जमा व जिला पंचायती राज पदाधिकारी शाहिद परवेज स्थानीय बीडीओ रामयश राम के साथ पंचायत भवन बनाने के लिए आवंटित भूमि की जांच करने पहुंचे थे. टीम ताजुपर स्थित भूमि का मुआयना कर रही थी.

वहीं, रिटायर्ड कैप्टन रामाशीष कुशवाहा जांच अधिकारियों से बात कर रहे थे. इसी बीच मुखिया केशव प्रसाद सिंह समर्थकों के साथ रिटायर्ड कैप्टन पर विरोध करने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटायी शुरू कर दी. मुखिया समर्थकों ने कुशवाहा पर लात-घूंसे व पिस्तौल की बट से वार किया. उनके सिर पर पिस्तौल सटा कर जान से मारने की धमकी दी व कपड़े फाड़ डाले.

* ग्रामीणों ने डीएम को दिया था आवेदन
पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए आवंटित की गयी भूमि पर लोगों ने जांच के लिए डीएम को आवेदन दिया था. इस मामले में जांच के लिए शुक्रवार को टीम गांव में पहुंची थी.

इस संबंध में पीड़ित रामाशीष कुशवाहा ने स्थानीय मुखिया केशव प्रसाद सिंह, शैलेश कु मार उर्फ बिट्टू सिंह, डिम्पल सिंह, रितु सिंह, वीरेंद्र सिंह पर मारपीट करने, पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देने, रुपये समेत अन्य सामान छीनने का आरोप लगाते हुए बरूराज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल कुशवाहा व कामेश्वर मिश्र का इलाज मोतीपुर पीएचसी में कराया गया.

* बिना जांच किये बैरंग लौटी टीम
वरीय उपसमाहर्ता कमरूज्जमा व पंचायती राज पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि सरकारी कार्य के दौरान मारपीट करने व काम में बाधा डालने की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. वहीं घटना के बाद जांच टीम भूमि की बगैर जांच किये वापस लौट गयी. घटना के बाद गांव के दो गुटों में तनाव है. थानाध्यक्ष चंद्रिका राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. उधर, मुखिया केशव प्रसाद सिंह का कहना है कि मेरे समर्थकों समर्थकों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी राजनीति से प्रेरित है.

* बरूराज थाना के ताजपुर पंचायत में हुई घटना
* पंचायत भवन के लिये आवंटित भूमि की जांच को गयी थी टीम
* जांच से नाराज मुखिया व समर्थकों ने दिया घटना को अंजाम
* लात-घूंसों व पिस्तौल की बट से की पिटायी
* मुखिया समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें