सिलीगुड़ी : दाजिर्लिंग जिले में एक ब्रिटिश महिला शिक्षक से छेड़खानी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. माटीगारा थाने के एएसआई आरपी सरकार ने कहा : 50 वर्षीय महिला के एक सहकर्मी को माटीगारा में कल रात बालासान कालोनी से गिरफ्तार किया गया.
वह गत चार अप्रैल से फरार था जब महिला ने उसके खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि महिला माटीगारा में स्थानीय एनजीओ द्वारा संचालित स्कूल में काम करती है.