सोशलाइट निकोल रिची का फिलहाल अपने परिवार को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.
यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, दो बच्चे हारलोव ( 5 ), और स्पारोव ( 3 ) की मां एवं फैशन स्टार की 31 वर्षीय सलाहकार निकोल ने बताया कि तीसरे बच्चे को जन्म देने को लेकर अभी कुछ सुनिश्चित नहीं है.
उन्होंने बताया कि वह खुश हैं. और वास्तव में वह अपना काम कर रही हैं. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह अपना परिवार को बढ़ाना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि मुङो मालूम नहीं है. हाल ही में निकोल बच्चों को छोड़ कर अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने गयी थी.