जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर सुल्तानगंज रोड स्थित परित्रण मेडिकल कॉलेज के समीप वास्तु विहार भूमि परिसर में गुरुवार को वास्तु विहार के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी ने एक से एक बढ़कर एक भक्ति व भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
गायक श्री तिवारी ने जहां गणोश वंदना व बाबा भोलेनाथ आधारित भक्ति भोजपुरी गीत पेश कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. वहीं इंटर नेशनल लिट्टी चोखा जे खइलस न पइलस धोखा.. जैसे भोजपुरी गीत पर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया.
इस अवसर पर वास्तु विहार के विनय तिवारी, मिथलेश तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह, गौत्तम अरूण, संजीव झा आदि सहित देवघर एसडीओ जय ज्योति सामंत, मुखिया पिंटू देव, जसीडीह थाना प्रभारी हरेंद्र प्रसाद चौधरी,गोपाल प्रसाद देव आदि उपस्थित थे.