14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव में बही लोक संगीत की धारा

हाजीपुर : लोक संगीत गीत, नृत्य एवं चैता गायन की विशेष प्रस्तुति से नगर का अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच गुलजार हो उठा. दर्शकों की भीड़ और कार्यक्रम में प्रस्तुत एक से बढ़ कर गीत व नृत्य ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौका था वैशाली कला मंच की संगीत समिति […]

हाजीपुर : लोक संगीत गीत, नृत्य एवं चैता गायन की विशेष प्रस्तुति से नगर का अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच गुलजार हो उठा. दर्शकों की भीड़ और कार्यक्रम में प्रस्तुत एक से बढ़ कर गीत व नृत्य ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौका था वैशाली कला मंच की संगीत समिति द्वारा चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मधुमास चैतोत्सव 2013 का.

स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में डॉ. शेरॉनस कपंनी लिमिटेड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार शमशेर बहादुर सिन्हा, भोला ठाकुर, कृष्ण कुमार सिन्हा एवं देवानंद ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. मंच के सचिव देवेंद्र गुप्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वैशाली कला मंच के स्थापित होने के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए जिले के कलाकारों को जोड़ कर जिले की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपील की.

इस अवसर पर वयोवृद्ध 95 वर्र्षीय कलाकार भोला ठाकुर को मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. चंद्र भूषण सिंह शशि ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया. संगीत सचिव हरिशंकर वर्मा एवं मनोज सुमन के संयोजन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ संगीतज्ञ देवानंद ठाकुर ने सरस्वती वंदना ‘वर दे वीणा वादनी’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया.फिर तो लोक संगीत की ऐसी रसधार बही की श्रोता देर रात्रि तक भींगते रहे.

चैताबर की एक से बढ़कर एक गीत पर उपस्थित श्रोता झूमने पर विवश हो गये. आगाज श्री राम के जन्म से शुरू होकर ग्रामीण परिवेश के चैता गायन ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. लंगा सुभई से पधारे व्यास बसंत कुमार और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत चैता गायन का जादू के सिर चढ़कर बोल रहा था.

कार्यक्रम में विकास कुमार ने मुखौटा नृत्य के माध्यम से एक साथ पुरुष और महिला के युगल नृत्य से शमा बांध दिया. मौके पर लाल बाबू पासवान, अमन यादव, संजय कुमार, पप्पू पासवान, नागेंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह, सत्येंद्र राय, पशुपति सिंह, अमरनाथ सिंह, रजनी कांत, फिल्म निर्देशक कमर हाजीपुरी,अखौरी चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष सुधा वर्मा ,नाट्य सचिव क्षितिज प्रकाश ,गजल गायक प्रेमचंद्र लाल, राजू कुमार ,अभिषेक कुमार , संजीत कुमार मोती ,रंजन पाठक ,राजेश सक्सेना ,वेद प्रताप मिश्र, सुरजीत सिंह ,मुकेश शर्मा, धनंजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें