जलपाईगुड़ी : 20 साल के अंतराल के बाद कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) को फिर से पुनर्गठन किया गया. जिसका चेयरमैन तमीर दास उर्फ जीवन सिंह को बनाया गया. केएलओ के 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
राज्य सरकार के बंदीमुक्त रिव्यू कमेटी की सिफारिश पर जमानत पर रिहा हुए टम अधिकारी को कमेटी का सहायक चेयरमैन बनाया गया है. केएलओ के नवगठित केंद्रीय कमेटी में असम के कोच व नेपाल के नेपाली भाषी युवकों को रखा गया है.
इस कमेटी में महासचिव पद पर कैलाश कोच, सहायक महासचिव प्राण नारायण कोच, चीफ इन कमीश्नर श्याम राय, डेपूटी चीफ इन कमीश्नर तरुण थापा, ऑर्गेनाइजेशन सचिव मालदा के मालखान सिंह, सहायक सांगठनिक सचिव लाल सिंह, वित्तीय सचिव नीलांबर राजवंशी व सहायक वित्तीय सचिव पंचानन वर्मन को बनाया गया है.
केएलओ की ओर से प्राण नारायण कोच ने बताया कि कभी कभी विभिन्न सरकार आतंकी गोष्ठियों से चर्चा करना चाहती हैं. मतादर्श रूप से आंदोलन करने के लिए, चर्चा करने के लिए व विभिन्न विषयों में आलोचना के लिए पहली बार केएलओ पॉलीटिकल कमीश्नर पद तैयार कर एक को दायित्व दिया गया है.
दिसंबर 1993 में जलपाईगुड़ी जिले के कुंबार गांव के असम-भूटान सीमावर्तीपुकुरीगांव में जीवन सिंह के नेतृत्व में केएलओ का गठन किया गया था. इसका पुनर्गठन मार्च महीने में हुआ. पुराने केएलएओ कमेटी की तरह इस बार भी पुनर्गठित कमेटी में लड़कियों को नहीं रखा गया है.
नवगठित केएलओ कमेटी में नेपाल माओवादी उल्फा व एनडीएफबी के अलवा कई आतंकी संगठनों के साथ जुड़े रहने संबंधी तथ्य पुलिस के हाथ लगा है. जलपाईगुड़ी पुलिस अधीक्षक अमित पी जभालगी ने बताया कि हाल ही में कुछ केएलओ के गिरफ्तार होने व आगन्येयास्त्र जब्ती के बाद केएलओ के पुनर्गठन संबंधी विषय को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
उत्तर बंगाल से कौन बाहर हैं, कौन क्या काम कर रहा है इस बारे में पुलिस जानकारी रख रही हैं. किसी हाल में जिले की शांति-श्रृंखला केएलओ की साजिश से भंग नहीं हो पाए इस ओर नजर रखी जा रही है.