13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी के 124 पैकेट चावल जब्त

सरिया : सरिया में गुरुवार को प्रशासन की टीम ने डीलर बासुदेव मंडल की दुकान से एफसीआइ का भारी मात्र में चावल जब्त किया. साथ ही दो लोगों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार गिरिडीह डीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त डीलर के पास एफसीआइ का चावल कालाबाजारी […]

सरिया : सरिया में गुरुवार को प्रशासन की टीम ने डीलर बासुदेव मंडल की दुकान से एफसीआइ का भारी मात्र में चावल जब्त किया. साथ ही दो लोगों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार गिरिडीह डीसी को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त डीलर के पास एफसीआइ का चावल कालाबाजारी करने के लिए लाया गया है. उपायुक्त के निर्देश छापामारी टीम ने डीलर की दुकान को सील कर दिया. टीम में बीपीओ राजीव आंनद व थाना प्रभारी राजीव कुमार शामिल थ़े टीम जैसे ही दुकान पहुंची, वहां एक वाहन बीआर 17 ए-5199 से चावल उतरते पाया गया.

पुलिस ने सबसे पहले वाहन को जब्त किया. उसमें 124 पैकेट चावल था. जिसमें से 18 पैकेट उतारा गया था.छापामारी में पुलिस को जन वितरण का काई भी दस्तावेज नहीं मिला. जिससे बाद टीम ने एसएफसी गोदाम में पहुंच कर अनाज उठाव पंजी व डोर स्टेप डिलिवरी की पंजी को जब्त किया.

इस दौरान एजीएम राजेश्वर प्रसाद को भी बुलाया गया. बताया जाता है कि अनाज बिरहोर टंडा के डीलर खिरोधर बिरहोर के नाम उठाया गया. इस संबंध में बीडीओ निर्भय कुमार ने बताया कि 124 पैकेट चावल को जब्त कर लिया गया. इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें