नयी दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के आलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि वह हार से पस्त अपनी टीम को बल्लेबाज के रुप में बेहतर सेवाएं दे सकते है लेकिन इसके लिये उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये आना होगा.
पठान ने कहा, “मैं बल्लेबाजी क्रम में उपर आना चाहता हूं ताकि मैं अपनी जिम्मेदारी और क्षमता का सही प्रदर्शन कर पाउं. कई बार निचले क्रम में बल्लेबाजी करने पर आपके लिये पर्याप्त गेंदे नहीं बचती हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि मैं टीम को अधिक योगदान दे सकता है क्योंकि मेरे पास उपरी क्रम में खेलने लायक तकनी है और मैं लंबी पारियां खेल सकता हूं. “ पठान ने कहा, “गेंदबाजी में मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. यह केवल विकेट लेने से जुड़ा मसला है. अभी मैं जो इकोनोमी रेट हासिल कर रहा हूं वह टी-20 क्रिकेट के हिसाब से अच्छा है.”