धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) अब अपने स्कूलों में थियेटर स्टडी के कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह कोर्स सत्र 2013-14 से ही ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए संचालित किये जायेंगे. बोर्ड ने इससे संबंधित सकरुलर सभी स्कूलों को भी भेजा है.
सकरुलर के मुताबिक थियेटर अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. स्टूडेंट्स को थियेटर की गतिविधियों से काफी लाभ मिलेगा.
यह अशिक्षा से शिक्षा की तरफ ले जाने वाला रास्ता है. फिलहाल यह कोर्स पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर चलाया जायेगा. यह कोर्स तीन अन्य इलेक्टिव व भाषा के साथ लिया जा सकता है. इसमें थ्योरी पेपर 70 अंकों का एवं प्रैक्टिकल 30 अंकों का होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा केस स्टडी या वाइवा पर आधारित होगा.