पटना सिटी: दुनिया चले न श्री राम के बिना. राम चले न श्री हनुमान के बिना आदि भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते -गाते रहे. मौका था बुधवार को मच्छहरट्टा गली स्थित श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा भक्त मंडल द्वारा आयोजित जागरण का. वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ पट खुलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री मेहंदीपुर बालाजी के अलौकिक श्रृंगार दर्शन के लिए उमड़ पड़े. आचार्य अनंत लाल झा ने पूजा विधान संपन्न कराया.
इधर, भक्तों ने श्री रामचरित्रमानस में वर्णित सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया. आरती में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इलाहाबाद से आये कलाकारों ने बाबा का गुणगान कर लोगों को भक्ति सागर में डूबो दिया. दुनिया चले न श्री राम के बिना भजन पर लोग झूम उठे. विक्की जोशी ने बाबा तेरे चरणों की धूल मिल जाये व बाबा जी के दर पे कमाल हो गया, जो आया मालामाल हो गया आदि भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया.
प्रवक्ता अजय झा ने बताया कि श्री हनुमान जयंती पर आयोजित समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया. बाबा के दर्शन के लिए पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा, पार्षद तरुणा राय,राजेश राय आदि पहुंचे. समारोह की सफलता के लिए दिनेश कसेरा, संजय यादव, नीतू साह, नवीन अरोड़ा,पंकज मंडल,राज खत्री, रिंकू यादव, शेखर कुमार,राजेश धनराज,आशा झा,राजकुमार गुप्ता, विजय राय आदि सक्रिय थे.