21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देशों का करें पालन अन्यथा कार्रवाई

डुमरा : जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं पर सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसडीओ ने सभी डीलरों को विभागीय निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. इसी कड़ी में एसडीओ श्री कुमार ने डीलरों की पहली बैठक स्थानीय नेहरू भवन में कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये. इस […]

डुमरा : जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं पर सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसडीओ ने सभी डीलरों को विभागीय निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. इसी कड़ी में एसडीओ श्री कुमार ने डीलरों की पहली बैठक स्थानीय नेहरू भवन में कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये.

इस बैठक में डुमरा व बथनाहा प्रखंड के डीलर शामिल हुए. डीलरों को कहा गया कि निर्देशों का अनुपालन एक सप्ताह में पूरा करें, अन्यथा लाइसेंस निलंबन व रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि कौन डीलर निर्देश का अनुपालन कर रहे है, अथवा नहीं,की जांच के लिए शीघ्र टीम गठित की जायेगी.

* इसका करना है पालन
डीलरों को सूचना पट्ट का संधारण व मानक सूचना का प्रदर्शन करना हैं. खाद्यान्न का भंडारण पंजी, वितरण पंजी व निरीक्षण पंजी को संधारित कर रखना हैं. केरोसिन तेल के ड्राम को हरा रंग से रंगना है और उस पर उजले रंग से नाम, पता व लाइसेंस नंबर अंकित करना है.

इसके अलावा प्राप्त कूपन ससमय आपूर्ति कार्यालय में जमा कराने के साथ-साथ योजनावार लाभुकों की कंप्यूटराइज्ड सूची भी पंजियों के साथ रखना है. वहीं, खाद्यान्न वितरण की बाबत कहा गया कि तीन दिनों के अंदर जनवरी माह का खाद्यान्न उठाव कराने के साथ ही अप्रैल माह का भी उठाव करायी जायेगी.

एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि डीलरों के केरोसिन व खाद्यान्न वितरण के दौरान पहचान-पत्र अपने पास रखनी होगी. पहचान-पत्र की व्यवस्था की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मौके पर बीडीओ मो कलामुद्दीन व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर सिन्हा मौजूद थे.

* जनता दरबार का आयोजन
पुपरी : जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें तीन पंचायतों के जनता ने कुल 66 आवेदन पत्र दाखिल किये.

बताया गया है कि आपूर्ति विभाग से संबंधित तीन, बाल विकास परियोजना से संबंधित एक, जमीन से संबंधित चार, वृद्धा पेंशन का 28, इंदिरा आवास का एक, विद्युत आपूर्ति का तीन, चापाकल का पांच, खरंजा का दो, बीपीएल व एपीएल में नाम जोड़ने से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त किये गये.

प्रखंड क्षेत्र मे पहली बार किसी पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर डीसीएलआर अरविंद मंडल, बीडीओ मो कमरे आलम, सीओ ओम प्रकाश, डीइओ शशि भूषण तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी के के झा, एमओ सहिंद कुमार सिंह, सीआइ शोयेब खान, मुखिया अमरेंद्र मांझी, विजय कुमार ठाकुर, सहनाज खातून, थानाध्यक्ष रीता कुमारी, पंसस उमेश कुमार गुप्ता, महताब खान, राजेश चौधरी व फुलटून चौधरी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें