धनबाद: बीएसएनएल की मोबाइल सेवा आज एक बार फिर चरमरा गयी. रांची में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण यहां दो घंटे से अधिक देर तक मोबाइल सेवा पूरी तरह ठप रही. सोमवार को सुबह से ही बीएसएनएल मोबाइल सेवा गड़बड़ चल रही थी.
पूर्वाह्न 11 से अपराह्न एक बजे तक तो सेवा पूरी तरह ठप ही रही. बीएसएनएल से बीएसएनएल में कॉल नहीं कनेक्ट हो रहा था. जबकि दूसरे मोबाइल कंपनी से बीएसएनएल मोबाइल पर कॉल कनेक्ट हो रहा था. एक बजे के बाद नेटवर्क सुधरा तो कॉल मिलना शुरू हुआ. लेकिन, आवाज साफ नहीं आ रही थी.
शाम को बढ़ जाता है कंजेशन : धनबाद जिले में बीएसएनएल की सेवा लगातार चरमरा रही है. पिक आवर खास कर शाम के समय हीरापुर, सरायढेला सहित कई इलाकों में नेटवर्क कंजेशन की समस्या बढ़ जाती है.