बोकारो: केनरा बैंक की सेक्टर-12 स्थित पेंटीकॉस्टल शाखा में सोमवार को एटीएम खुली. उद्घाटन बैंक की बोकारो स्टील सिटी शाखा के मुख्य प्रबंधक मुरारी प्रसाद ने किया. उन्होंने बैंक की ओर से ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. कहा कि पेंटीकॉस्टल शाखा में एटीएम के खुलने से सेक्टर-12 सहित आसपास के ग्राहक लाभान्वित होंगे. बैंक परिसर में ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं.
पेंटीकॉस्टल शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि बोकारो में केनरा बैंक की लगभग सभी शाखाओं में एटीएम लगी हुई है. ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति बैंक कटिबद्ध है. मौके पर केनरा बैंक बोकारो स्टील शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक उपेंद्र कुमार पांडेय स्मृति, जॉन्सन कंडुलना, मो. असलम व अन्य लोग उपस्थित थे.