17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 50 हजार वसूले

जमशेदपुर: लाठी-डंडों से लैस परसुडीह के सारजामदा निदिरटोला के करीब 100 ग्रामीणों ने सोमवार को करनडीह विद्युत कार्यालय पर हंगामा-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया. दफ्तर में कार्यपालक अभियंता को नहीं पा कर ग्रामीण भड़क गये. उन्होंने वहां जमकर हल्ला-हंगामा […]

जमशेदपुर: लाठी-डंडों से लैस परसुडीह के सारजामदा निदिरटोला के करीब 100 ग्रामीणों ने सोमवार को करनडीह विद्युत कार्यालय पर हंगामा-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया. दफ्तर में कार्यपालक अभियंता को नहीं पा कर ग्रामीण भड़क गये. उन्होंने वहां जमकर हल्ला-हंगामा और नारेबाजी की.

सूचना पाकर झामुमो के नेता-कार्यकर्ता भी करनडीह बिजली कार्यालय पहुंचे. इसके बाद ग्रामीण एसडीओ सुनील कुमार से मिले. एसडीओ ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछीं. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने आरोप लगाया कि सारजामदा क्षेत्र में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर हर महीने 20-30 हजार रुपये वसूलते हैं. कर्मचारियों ने हाल में ही खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों से 50 हजार रुपये वसूले हैं. बिजली की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने मजबूरी वश कर्मचारियों को रुपये दे दिये हैं. वसूली का यह धंधा पिछली डेढ़ वर्षो से चल रहा है.

प्रत्येक घर से वसूली
सागेन पूर्ति ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी हर महीने ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने, तार बदलने, अर्थिग तार को दुरुस्त करने के नाम पर प्रत्येक घर से 200-300 रुपये वसूलते हैं. गांव बड़ा होने के कारण प्रत्येक माह 20-30 हजार की वसूली होती है. तुपूडांग, हलुदबनी, शंकरपुर व सारजामदा के अन्य टोलों के ग्रामीणों ने भी रुपये उगाही करने की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें