छपरा (कोर्ट) : 12 जून को अपने प्रेमी संग घर से फरार हुई एक युवती सोमवार को प्रेमी के साथ नगर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंची. वहां उसने नगर थानाध्यक्ष के समक्ष स्वेच्छा से प्रेमी के साथ जाने की बात कही.
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, वहीं युवती को 164 के बयान के लिए सीजेएम के न्यायालय में भेज दिया. न्यायालय के आदेश पर मेडिकल हेतु सदर अस्पताल ले गयी.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा तकिया निवासी एक युवती अपने पड़ोसी प्रेमी मेराज के साथ घर से फरार हो गयी. इस संबंध में युवती की मां ने अपनी पुत्री का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए 21 जून को थाना कांड संख्या 169/13 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और मेराज को अभियुक्त बनाया था.