लबदा में इसीएस मिशन स्कूल की छात्राओं के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म से
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा के लबदा गांव स्थित इसीआइ मिशन स्कूल की चार नाबालिग छात्राओं के साथ 20-25 युवकों द्वारा जबरन दुष्कर्म करने वाली घटना ने सबों को झंकझोर दिया है. ये सभी युवक कौन थे, कहां से आये थे इसका सही अता पता नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस इसकी पहचान में जुट गयी है.
पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक वाइ एस रमेश सहित पुलिस जवान कैंप कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हुए चार छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पास के ही गांव जामजोडी एवं लबदाघाटी से लगभग दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पीड़िता के बयान पर लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 64/13 व भादवि की धारा 376जी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं हुए उक्त घटना को लेकर लबदा, लबदाघाटी, जामजोडी सहित अन्य गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
घटना के शिकार इसीआइ मिशन स्कूल में कुल नामांकित 125 छात्रा छात्राओं घटना को लेकर भय का माहौल देखा जा रहा है. मिशन स्कूल में सुरक्षा के मामले में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं थे.