हिलसा (नालंदा) : थरथरी–हिलसा मुख्य मार्ग पर सोमवार को कृष्णा विगहा से आ रहे टेंपो में कमांडर ने ठोकर मार दी, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन छात्र को मामूली चोटें आयी हैं, लेकिन दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार रेडियंस पब्लिक स्कूल का टेंपो कृष्णा विगहा से सुबह 8 बजे बच्चे को हिलसा ला रहा था. इसी क्रम में लालसी विगहा के सामने हिलसा की ओर से एक कमांडर टेंपो में धक्का मारते हुए तेज रफ्तार से निकल गयी, जिसमें पमारा मध्य विद्यालय के प्रभारी मुन्ना प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार (10 वर्ष) और कृष्णा विगहा निवासी राजा प्रसाद का पुत्र रहिस कुमार (8 वर्ष) घायल हो गया.
राहुल कुमार का पैर टूट गया है, जबकि रहिस कुमार का जांघ फट गया है. इस सड़क दुर्घटना में विद्यानंद प्रसाद (13 वर्ष) कन्हैया कुमार (12 वर्ष) मनीष कुमारी (14 वर्ष) रूबी कुमारी (14 वर्ष) खुशबू कुमारी (10 वर्ष) निशू कुमारी (16 वर्ष) पवन कुमार (8 वर्ष) पुरुषोत्तम कुमार (12 वर्ष) रंजन कुमार (11 वर्ष) और विष्णु कुमार को मामूली चोटेंलगी हैं.