बर्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा होने से एक माकपा प्रत्याशी के पति सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए जबकि 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. आज जिन तीन जिलों में मतदान हुए उनमें बर्धमान, हुगली और पूर्वी मिदनापुर शामिल हैं.
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) सचिव तापस राय ने बताया, ‘‘बर्धमान जिले में हिंसा में तीन लोग मारे गए.’’ उधर, पुलिस सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि अकेले बर्धमान जिले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इनमें से माकपा उम्मीदवार मुनवर बीबी के पति मोहम्मद शेख हस्मत की मौत एक बम हमले में हुई. एक दूसरे व्यक्ति राजकुमार कोरा को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला. उस व्यक्ति ने कथित तौर पर बम फेंका था.
पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति कता मलिक की मौत मंगलकोट इलाके के हज्जोना पंचायत कार्यालय के बाहर हुए बम हमले में हुई. बर्धमान जिला और पूर्वी मिदनापुर जिले के अनेक हिस्सों में छिटपुट हिंसा में कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि बर्धमान जिले के पनुरिया ग्राम पंचायत के माकपा उम्मीदवार सिद्धार्थ बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों की पिटाई से घायल हो गए. रायन में माकपा की एक महिला उम्मीदवार सुप्तवा करपाह को मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर में कहा गया है कि नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र के बूथ संख्या 29 1 पर बमों से हमला किया गया. इससे पहले सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ. इस संघर्ष में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता घायल हो गया.
महिसदल में दो मतदान केंद्रों के बूथ नंबर 145 और 146 पर तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुई. मोन्या में चार मतदान केंद्रों पर कुछ लोगों द्वारा बूथ को जाम किए जाने की खबर मिली है जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया. पताशपुर में एक माकपा के उम्मीदवार के एजेंट के घर कल रात तोड़फोड़ की गई.
हुगली जिले से मिली रिपोर्ट के अनुसार वहां मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा है. इसी जिले में सिंगुर है. जिले में एक स्थानीय तृणमूल नेता बोचा को एक बूथ में हस्तक्षेप करते पाया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग बर्धमान और हुगली जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करने पर विचार कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि शाम पांच बजे तक तीनों जिलों में औसतन 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस प्रतिशत में इजाफा हो सकता है क्योंकि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार बनी हुई थी.