देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं से केवल यहां की महिलाएं परेशान नहीं हैं, बल्कि दुष्कर्म के मामलों में हुआ भारी इजाफा दूसरे देशों की महिलाओं को भी डराने लगा है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग के मुताबिक भारत में दुष्कर्म संबंधी घटनाओं की मीडिया कवरेज ने उन ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं में चिंता पैदा कर दी है, जो यहां आने की योजना बना रही थीं.
सकलिंग ने कहा कि आम तौर पर ऑस्ट्रेलियाई, भारत को काफी दिलचस्प मानते हैं, लेकिन कई बार यहां का दौरा करना चुनौतीपूर्ण मालूम होता है. पिछले साल 1,83,000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने भारत की यात्र की, जबकि यहां से वहां 1,52,000 भारतीय गये. दिल्ली गैंगरेप केस ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी. देश में विदेशी नागरिकों से भी दुष्कर्म के कई मामले सामने आये हैं, जिससे यह चिंता बढ़ गयी है.