जमशेदपुर: मौजूदा पुलिसिंग में टाइम मैनेजमेंट सर्वाधिक अहम घटक है. कोई सड़क हादसा हो जाये तो आप कागजी औपचारिकता में व्यस्त नहीं रह सकते, क्योंकि इससे घटनास्थल पर जाम लग जायेगा. यह बुनियादी बातें हैं, जिस पर ध्यान देना आवश्यक है ताकि प्रैक्टिकल पुलिसिंग सुनिश्चित हो. रविवार को डीसी ऑफिस में 16 नये एएसआइ को प्रैक्टिकल पुलिसिंग के टिप्स दिये गये.
सिटी एसपी कार्तिक एस ने कार्यशाला का उदघाटन किया. जिसमें डीएसपी कन्हैया उपाध्याय और राजकिशोर प्रसाद ने एएसआइ को डय़ूटी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गयी. डीएसपी कन्हैया उपाध्याय और राजकिशोर प्रसाद ने सभी को दैनिक पुलिसिंग में व्यावहारिक होकर काम करने पर फोकस किया.
अपराध होने पर इसकी जांच का आरंभ कैसे करें, पंचनामा, पोस्टमार्टम, साक्ष्यों का संग्रह, इनका संरक्षण, सभी कुछ दस्तावेजों में अंकित करने, घटना से संबंधित सभी जानकारियां इकट्ठी करने के बारे में बताया गया. इन सबसे इतर थाना आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखने, उचित शिकायतों पर फौरी तौर पर कार्रवाई करने, मामला दर्ज करने को अपनी रूटीन में शामिल करने के लिए कहा गया. कार्यशाला का समापन एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने किया.