जमशेदपुर: राज्यभर में गुरुद्वारा कैंपस में चलने वाले अल्पसंख्यक स्कूलों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से झारखंड सिख माइनोरिटी एजुकेशनल ट्रस्ट का गठन किया गया. सीजीपीसी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट के अध्यक्ष हरभजन सिंह विरदी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों को सरकार द्वारा समय पर वेतन दिलाने की लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि शहर में कुछ ऐसे अल्पसंख्यक स्कूल है, जो गुरुद्वारा की जमीन पर बने है, सरकार वैसे स्कूलों को अपने अधीन रखी हुई है. ऐसे स्कूलों को गुरुद्वारा कमेटी के अधीन चलाने की मांग पर आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारी मौजूद थे.