वर्द्धमान(पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दूसरे दौर में वर्द्धमान जिले में कथित रुप से तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने माकपा की एक उम्मीदवार के पति की आज हत्या कर दी और पार्टी के एक अन्य उम्मीवार को पीट पीट कर घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि जामुरिया पुलिस थाने के तहत मधुडांगा ग्राम पंचायत की एक उम्मीदवार मुनवरा बीबी का पति मोहम्मद शेख हसमत मतदान के लिए जा रहा था लेकिन इसी दौरान उस पर बम फेंक दिये गये जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
एक अन्य घटना में पानुरिया ग्राम पंचायत के लिए माकपा उम्मीदवार सिद्धार्थ बनर्जी को कुछ लोगों ने पीट- पीटकर घायल कर दिया.इस बीच माकपा सांसद बंसगोपाल चौधरी ने आरोप लगाया कि जेमारी इलाके में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने तीन मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया.
पांच चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के दौरान वर्द्धमान, पूर्व मेदिनीपुर और हुगली में मतदान हो रहा है.