लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने जातीय रैलियों व सम्मेलनों पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश पर परोक्ष असहमति जताते हुए ऐलान किया कि वे अब पूरे देश में सर्वसमाज भाईचारा रैलियां और सम्मेलन करेंगी.अलबत्ता उन्होंने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि वह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और आरएसएस जैसे संगठनों पर रोक लगाए जो धर्म के आधार पर राजनीति करते हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नरेंद्र मोदी का गुणगान करने वाले पार्टी सांसद विजय बहादुर सिंह को अनुशासन में न रहने पर पार्टी से निकालने की भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसे ही कामों के चलते उनका टिकट काटा गया है.