30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध की नियमित निगरानी करें

साहेबपुरकमाल : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को खरहट गांव के समीप गाइड बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बांध को सुरक्षित बताया. उन्होंने गंगा नदी में आये उफान का मुआयना करने के बाद कहा कि गंगा नदी की मुख्य धारा बांध से काफी दूर है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि के […]

साहेबपुरकमाल : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को खरहट गांव के समीप गाइड बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बांध को सुरक्षित बताया. उन्होंने गंगा नदी में आये उफान का मुआयना करने के बाद कहा कि गंगा नदी की मुख्य धारा बांध से काफी दूर है.


गंगा
के जल स्तर में वृद्धि के कारण पानी फैल कर पुरानी धारा में भी बहने लगती है. परंतु कुछ माह बाद नदी अपनी मुख्य धारा में वापस हो जाती है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गंगा के जल स्तर में वृद्घि होने के बाद जब पुराने घाट में बहने लगती है तो दक्षिण से उत्तर दिशा की धार का असर सीधे गाइड बांध होता है, जिससे खरहट गांव के समीप कटाव होना शुरू हो जाता है.

चूंकि कटाव बांध के नीचे होता है, इसलिए बांध को खतरा हो सकता है. रेल पुल परियोजना के तहत निर्मित गाइड बांध में बिना जाली के ही बोल्डर लगा देने की भी शिकायत ग्रामीणों ने की. वहां उपस्थित जल संसाधन विभाग के अभियंता ने भी बांध को सुरक्षित बताया. जिलाधिकारी ने बांध का नियमित निगरानी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

मौके पर बलिया के एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद, डीसीएलआर प्रभात चंद्र, सीओ जय कृष्ण प्रसाद, थानाप्रभारी मो इरशाद आलम तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.


* जिलाधिकारी
ने गाइड बांध का किया निरीक्षण

* पदाधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

* ग्रामीणों ने बिना जाली के ही बोल्डर लगाने की शिकायत की थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें