रमजान में भी नहीं रुके ड्रोन हमले, पाकिस्तान में 2 मरे
कबायलीः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों को निशाना बनाकर अमेरिका द्वारा बीती रात किए गए हमले में कम से कम 2 लोग मारे गए. रमजान के महीने में यह पहला ड्रोन हमला है. सूत्रों ने बताया कि सीआईए द्वारा नियंत्रित ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में एक […]
कबायलीः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों को निशाना बनाकर अमेरिका द्वारा बीती रात किए गए हमले में कम से कम 2 लोग मारे गए. रमजान के महीने में यह पहला ड्रोन हमला है.
सूत्रों ने बताया कि सीआईए द्वारा नियंत्रित ड्रोन ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में एक मोटरसाइकिल और दवार मुसाकी तहसील के गांव के एक घर को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे के बाद हुए हमलों में दो लोग मारे गए. हमले में जिन्हें निशाना बनाया गया था, उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement