नयी दिल्ली: देश में 160 साल पुरानी तार सेवा कल से बंद हो जाएगी और आखिरी बार इसका उपयोग कल और किया जाएगा. बीएसएनएल के सीएमडी आर के उपाध्याय ने पीटीआई से कहा, कल तार सेवाओं का अंतिम दिन है.
सेवा सुबह 8 बजे शुरु होगी और रात 9 बजे तक समाप्त हो जाएगी. सोमवार से तार सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. बीएसएनएल ने राजस्व में भारी कमी के बाद तार सेवा को बंद करने का फैसला किया है.
इस सेवा से हर साल करीब 75 लाख रपये की आय होती है लेकिन इसे चलाने और संभालने में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत आती है.