22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत, शिबू और गीता सोरेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में याचिका

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके पिता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख शिबू सोरेन और भाभी एवं विधायक गीता सोरेन पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप लगाते हुए उनकी सम्पत्ति की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की गयी है.दीवान इन्द्रनील सिन्हा की […]

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके पिता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख शिबू सोरेन और भाभी एवं विधायक गीता सोरेन पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप लगाते हुए उनकी सम्पत्ति की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की गयी है.दीवान इन्द्रनील सिन्हा की ओर से जनहित याचिका शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में दायर करने के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि याचिका में आरोप लगाया गया है कि हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, बहू गीता सोरेन और इनके निजी सचिवों और झामुमो नेताओं विनोद पांडेय,सुप्रियो भट्टाचार्य तथा विवेक राउत के नाम सैकड़ों करोड़ रुपये की नामी और बेनामी संपत्ति है जिसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच करायी जाये.

याचिका के अनुसार सोरेन परिवार के पास राज्य के विभिन्न शहरों में चार सौ एकड़ से अधिक संपत्ति है और दिल्ली, मुंबई और झारखंड के विभिन्न शहरों में उनके नाम से अनेक फ्लैट तथा जमीनें हैं. इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने सैकड़ों करोड़ रुपये पार्टी पदाधिकारियों विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य एवं विवेक राउत के नाम निवेश कर रखे हैं. इन सभी के पास उनके नाम से करोड़ों रुपये की अनेक गाड़ियां भी हैं. राजीव कुमार ने बताया कि 2009 में जो घोषणा चुनाव के समय सोरेन के परिवार के तीनों शीर्ष लोगों ने कर रखी है वह गलत है और उसकी भी जांच की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें