नयी दिल्ली: आर्थिक नरमी के बावजूद देश में धनी या उंची आय वाले लोगों की खर्च करने की क्षमता लगातार बढ रही है और उनकी आय का एक तिहाई से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांड पर खर्च होता है.
उद्योग मंडल एसोचैम ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है. यह सर्वेक्षण ऐसे समय में सामने आया है जबकि आम आदमी खासकर मध्यम वर्ग महंगाई की मार ङोल रहा है. एसोचैम ने एक बयान में कहा है, वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद उंची आय वर्ग के उपभोक्ता बढ रहे हैं और वे अपनी मासिक आय का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा लग्जरी ब्रांडों पर खर्च करते हैं. उद्योग मंडल के अनुसार इसके विपरीत मध्यम आयवर्ग के उपभोक्ता भारी दबाव में हैं और महंगाई के चलते उन्हें अपने खर्चों में कटौती पर मजबूर होना पड़ रहा है. सर्वेक्षण में शामिल उच्च आय वर्ग के उपभोक्ताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था में नरमी का उनके खर्च के तौर तरीकों पर कोई असर नहीं हुआ है.