लॉस एंजिलिस : आस्कर विजेता फिल्म आर्गो का निर्देशन करने के बाद बेन एफ्लेक अब एक थ्रीलर फिल्म गोन गर्ल में अभिनेता का किरदार निभाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.
ई-ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, गिलियन फ्लिन की मशहूर नॉवेल पर आधारित फिल्म गौन गर्ल का निर्देशन फिल्म द फाइट क्लब के निर्देशक डेविड फिंचर करेंगे.
इस 40 वर्षीय अभिनेता-निर्देशक को फिंचर के साथ मंगलवार को एक रेस्त्रां में भोजन करते हुए देखा गया.
गोन गर्ल एक दंपती निक और एमी ड्यून के ईद गिर्द घूमती कहानी है, जिनका संबंध निक की नौकरी चली जाने के बाद बिगड़ने लगता है.