धनबादः विभावि द्वारा संचालित सेकेंड प्रोफेशनल एमबीबीएस 2013 (1) आइ (आंख) की परीक्षा में इएनटी ( कान, नाक व गला) के प्रश्न देख परीक्षार्थी भड़क उठे और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज केंद्र पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे परीक्षा शुरू हुई.
प्रश्न बंटते ही परीक्षार्थियों की शिकायत पर केंद्र ने पीएमसीएच कॉलेज को संबंधित विषय के प्राध्यापक को भेजने के लिए खबर किया. पूरे 20 मिनट बाद प्राध्यापक परीक्षा केंद्र पहुंचीं और शिकायत को सही पायी. फिर परीक्षा दिलाने की हर कोशिश बेकार गयी और परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कर बाहर निकल गये.
क्या हुई गड़बड़ी : आइ के प्रश्न पत्र में पहले ही प्रश्न से इएनटी का प्रश्न शुरू हो गया था. कुल 40 नंबर के प्रश्न पत्र में इएनटी से 15 नंबर के प्रश्न थे. परीक्षार्थियों को समझाने का खूब प्रयास किया गया कि वे परीक्षा दें. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के समय नंबर मैनेज कर दिया जायेगा.
यानी इएनटी के प्रश्न को काउंट कर ही मूल्यांकन होगा. लेकिन परीक्षार्थी नहीं माने. तब पीएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य डॉ एचके सिंह को बुलाया गया. डॉ सिंह ने भी प्रयास किया. पुलिस तक बुला ली गयी, लेकिन कुल 28 परीक्षार्थी दो बजे परीक्षा बहिष्कार कर केंद्र से बाहर निकल गये.