हिलसा (नालंदा) : हिलसा के प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को एक मतों के कारण खारिज हो गया. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए विशेष बैठक बुलायी गयी थी.
विदित हो कि विगत तीन जुलाई को पंचायत समिति सदस्या सरिता कुमारी के नेतृत्व में 21 पंचायत समिति सदस्यों में से ग्यारह सदस्यों ने प्रमुख तथा उप प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव ला कर विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. उक्त आवेदन के आलोक में बीडीओ निर्मला कुमारी द्वारा शुक्रवार को विशेष बैठक आयोजित की गयी थी.
इस बैठक में एसडीओ अजीत कुमार सिंह, हिलसा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार, अंचलाधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्मला कुमारी समेत अन्य दंडाधिकारी मौजूद थे. बैठक में प्रमुख इंदु कुमारी, उप प्रमुख प्रमोद कुमार, सरिता कुमारी समेत कुल बारह सदस्यों ने भाग लिया.
अविश्वास प्रस्ताव मत विभाजन के दौरान सरिता कुमारी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र 10 सदस्यों को ही जुटा पायी, जबकि प्रस्ताव पारित करने के लिए कम से कम ग्यारह चाहिए था. इस प्रकार एक सदस्य के कारण प्रमुख तथा उप प्रमुख की कुरसी बच गयी. इसके पूर्व प्रमुख की कुरसी बचाने एवं उसे हासिल करने को लेकर एक सप्ताह से भयंकर गुटबाजी जारी थी.
बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्यों को राजगीर, गया एवं झारखंड के कई बड़े शहरों में ए.सी. होटलों में रखा जा रहा था. इधर कुरसी बच जाने की खुशी में समर्थकों ने प्रमुख तथा उप प्रमुख को फुल–माले से लाद दिया तथा जम कर नारेबाजी भी की.