25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी सबसे बेस्ट फिनिशर : वेंगसरकर

मुंबई : भारत को कल त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका पर रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट के इतिहास में खुद को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर साबित किया है. पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने स्वीकार किया कि उन्होंने झारखंड के इस क्रिकेटर से […]

मुंबई : भारत को कल त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका पर रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट के इतिहास में खुद को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर साबित किया है.

पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने स्वीकार किया कि उन्होंने झारखंड के इस क्रिकेटर से बेहतर फिनिशर नहीं देखा है.

वेंगसरकर ने आज कहा, शुरुआती मैच गंवाने के बाद युवा भारतीय ब्रिगेड ने चुनौतीपूर्ण वापसी की. धौनी का मिजाज बहुत बढि़या है, अब तक मैंने जो फिनिशर देखे हैं, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ है.

वह खेल में किसी भी स्थिति में घबराता नहीं है.टूर्नामेंट में भारत की जीत का जिक्र कर रहे थे जिसमें श्रीलंका और मेजबान वेस्टइंडीज से शुरुआती दो राउंड रोबिन मैच गंवाने के बावजूद टीम ने फाइनल में जगह बनायी.

धौनी ने मैच विजेता नाबाद पारी खेलकर टीम को क्वींस पार्क ओवल में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में मुश्किल स्थिति से उबारते हुए एक विकेट से जीत दिलायी.

टी20 प्रारुप को दुनिया में काफी लोकप्रियता मिल रही है, जिससे खिलाडि़यों को पहले से कहीं ज्यादा नयापन लाने में मदद मिल रही है लेकिन धौनी ने इसके लोकप्रिय होने से पहले ही जीत का यह जज्बा दिखा दिया था.

ट्वेंटी20 प्रारुप में शानदार फिनिशिंग कौशल दिखाने से पहले कैप्टन कूल ने दिखा दिया था कि वह 50 ओवर के मैचों में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान डेथ ओवर में कितने योग्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें