17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग के बाद रिसर्च करना चाहता है अभिनव

बोकारो : आइआइई से इंजीनियरिंग करने के बाद रिसर्च करना चाहता है दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का कुमार अभिनव. अभिनव शुरू से पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर है. उसने सीबीएसइ दसवीं की बोर्ड में 10 सीजीपीए प्राप्त किया. वहीं इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा […]

बोकारो : आइआइई से इंजीनियरिंग करने के बाद रिसर्च करना चाहता है दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का कुमार अभिनव. अभिनव शुरू से पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर है. उसने सीबीएसइ दसवीं की बोर्ड में 10 सीजीपीए प्राप्त किया. वहीं इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

इसके अलावा कई प्रवेश परीक्षाओं में भी उसने सफलता हासिल की है. कुमार अभिनव आइआइटी रूड़की से बीटेक करने के बाद आगे भी पढ़ाई जारी रखने किसी प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल करना चाहता है. अभिनव ने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई की.

वह योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी जरूरी मानता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय मातापिता के सहयोग, डीपीएस का बेहतर वातावरण, शिक्षकों के कुशल मागदर्शन को दिया. कुमार अभिनव के पिता अनिल कुमार झा पेशे से एलआइसी एजेंट हैं, तो मां हीरा झा गृहिणी हैं. बिहार के मिथिलांचल में मधुबनी जिला के ब्रह्मपुर गांव के मूल निवासी वर्तमान में सेक्टर 5सी, क्वार्टर नं. 1174 निवासी श्री अनिल झा ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के प्रति वह सजग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें